One of the biggest matches is going to be played in IPL today in which Rohit Sharma's Mumbai Indians and Sanju Samson's Rajasthan Royals will clash. This battle will be a big battle for both of them because if they lose in today's match, then the doors of going to the playoffs will be closed forever. Both such teams will need to bring out their best playing 11 which can turn the team's result in the last overs.By the way, today there will not be much change in the probable 11 of both the teams as Rajasthan are coming after winning their last match and Mumbai usually does not change much.
आईपीएल में आज एक सबसे बड़ा मुकाबला खेल जाना है जिसमे रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस और संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स आपस में टकराएंगी। ये जंग दोनों के लिए बड़ी जंग होगी क्युकी अगर आज के इस मुकाबले में हारे तो प्लेऑफ में जाने के दरवाज़े हमेशा के लिए बंद हो जाएंगे। ऐसे दोनों टीमों को अपनी सबसे बेस्ट प्लेइंग 11 को उतारने की ज़रूरत होगी जो टीम को आखिरी ओवर्स में मैच का नतीजा पलट कर दे सकें। वैसे आज दोनों ही टीमों की संभावित 11 में ज़्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा क्युकी राजस्थान अपना आखिरी मुकाबला जीत कर आ रही है और मुंबई आमतौर पर ज़्यादा परिवर्तन नहीं करता है।
#IPL2021 #MIvsRR #MIvsRRPlaying11